Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी:45 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई; 64,000 तक मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 350 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कंडक्टर के 360 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 45 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार हिमाचल लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर 1 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

हिमाचल रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो और कंडक्टर का वैलिड लाइसेंस रखते हों।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

सैलरी
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 20 हजार रुपए से लेकर 64 हजार रुपए तक हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स (यूजर आइडी व पासवर्ड) से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
  • सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

Click to listen highlighted text!