Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

सोमवती अमावस्या पर दानपुण्य:श्रीकोलायत के कपिल सरोवर में स्नान करने वालों की उमड़ी भीड़, बीकानेर में भी दानपुण्य

अभिनव टाइम्स | सोमवती अमावस्या पर तीर्थ स्थल पर स्नान करने की परंपरा का निर्वाह करते हुए बीकानेर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकोलायत के कपिल सरोवर पहुंचे। इसके साथ ही बीकानेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर सहित अनेक जगह दान पुण्य करने वालों की भीड़ जुटी रही।

श्रीकोलायत के कपिल सरोवर में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला रविवार को ही शुरू हो गया था। सोमवार सुबह चार-पांच बजे से बड़ी संख्या में लोग सरोवर पर पहुंच गए। यहां कपिल मुनि के मंदिर में दर्शन करने के साथ ही सरोवर में स्नान किया। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन तीर्थ स्थल के सरोवर में स्नान करना चाहिए। बड़ी संख्या में लोग इन दिनों बीकानेर से ऋषिकेश व हरिद्वार गए हुए हैं। जो वहां नहीं पहुंच सके, उन लोगों ने श्रीकोलायत में स्नान किया।

राज्यभर से आए श्रद्धालु

कोरोना काल के बाद मिली छूट के बाद पहली बार आई सोमवती अमावसया पर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात से शुरू हो गया। आस्था की डुबकी लगा परिसर में बने गंगा मैया व पंच मंदिर के दर्शन कर। साधु संतो के धुने पर मथा टेक दान दक्षिणा व भोजन भेट किया। पुलिस प्रशासन ने कि विशेष व्यवस्था सोमवती अमावस्या पर भरे मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी विशेष व्यवस्था की।

पुलिस की सख्ती

सरोवर परिसर व कपिल मुनि के मुख्य मंदिर सीसीटीवी कैमरों से हर हलचल पर नजर रखी जा रही है। वहीं महिला कांस्टेबल सादी वर्दी मे चेन स्केनिग करने वाले व मनचलों पर नजर रखी हुई है। हजारो की संख्या में पहुंचे वाहनों के कारण झझु चौराहे से बाजार तक जाम लग गया। जिससे लोगो को काफी दिक्कत हुई। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कोलायत थानाधिकारी सुषमा शेखावत मौके पर मौजूद रही। गोताखोरों की टीम भी मुस्तैद रही। कपिल सरोवर की गहराई व हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों की एक विशेष टीम तैनात की गई।

Click to listen highlighted text!