अभिनव न्यूज
सीकर। मोबाइल पर आए वर्क फ्रॉम होम डिलीवरी की जॉब का टेक्स्ट मैसेज देखकर सीकर शहर की एक युवती 1 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई l जालसाजों ने युवती को अच्छी सैलरी देने का झांसा दिया और अपने जाल में फंसा लिया l इसके बाद युवती से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए l
रिंकू कुमावत (21), निवासी पालवास रोड वार्ड नंबर 21 ने कोतवाली पुलिस थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 29 मार्च को उसके मोबाइल में वर्क फ्रॉम होम का एक टेक्स्ट मैसेज आया l उसने मैसेज पढ़ा तो उसके पास कॉल आया l जालसाजो ने रिंकू से कहा कि उनकी नटराज पैकेजिंग कंपनी के नाम से एक बड़ी कंपनी है l यह कंपनी उसे वर्क फ्रॉम होम डिलीवरी का वर्क जॉब देगी l
इस जॉब के माध्यम से है वह अच्छी कमाई कर सकेगी और घर बैठे यह काम कर सकेगी l युवती ने विश्वास में आकर जालसाजों को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी l जिसके बाद जालसाजों ने रिंकू को अपनी कंपनी का उसका परिचय पत्र बनाकर भेज दिया और उससे कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उसको 620 रुपए फोन पे के माध्यम से उन्हें ट्रांसफर करने होंगे l युवती ने उन्हें रुपए ट्रांसफर कर दिए l
कुछ दिनों बाद युवती से 60 हजार 500 रुपए मांगे गए तो उसने ट्रांसफर कर दिए l इस तरह से युवती ने झांसे में आकर 99 हजार 285 रुपए ट्रांसफर कर दिए l बाद में युवती को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन जालसाजों ने रुपए देने से मना कर l इसके बाद जालसाज युवती को धमकियां देने लगे और कहा कि वह उन्हें और रुपए ट्रांसफर करें नहीं तो वह उनके घर आकर उसे नुकसान पहुंचा देंगे l जालसाज युवती को अलग-अलग नंबरों से फोन करके परेशान कर रहे हैं l जिसके बाद युवती ने कोतवाली पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई l मामले की जांच एएसआई विद्याधर कर रहे हैं l