अभिनव न्यूज
चूरू। चूरू जिले में लंबे समय के बाद एक फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। एसपी राजेश कुमार मीना और उनकी पत्नी जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एसपी ने भी इसकी पुष्टि की है। मीना ने 1 अप्रैल को कोरोना जांच कराई थी।
चूरू एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि सामान्य लक्षण मिलने पर उन्होंने एक अप्रैल को जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट 2 अप्रैल को पॉजिटिव आई। इसके बाद मंगलवार को जांच में पत्नी भी पॉजिटिव मिली। उन्होंने बताया कि अभी दो तीन दिनों से ऑफिस से छुट्टी पर चल रहे हैं। इसके चलते वह किसी के संपर्क में नहीं थे। मेरे संपर्क में जो भी लोग थे। उनकी जांच करवाई गई है। उन सभी की रिपोर्ट नेगेटीव आई है। उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बीके बिनावरा ने बताया कि सभी को कोरोना की गाइडलाइन का ध्यान रखना चाहिए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाये रखें। वहीं, अस्पताल में आने वाले लोगों को मास्क लगाकर आना चाहिए। अस्पताल में कोरोना टेस्ट लगातार हो रहे हैं। हल्के से भी लक्षण सामने आने पर तुरन्त जांच करवानी चाहिए। इसके अलावा अस्पताल में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। दूसरी ओर इस मामले में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने अनभिज्ञता जाहिर की।