अभिनव न्यूज
अजमेर। आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड की सरवाड़ ब्रांच में चीफ रिकवरी ऑफिसर की ओर से गबन किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राहकों से लोन की किश्त वसूल कर संस्था में जमा नहीं कराई। ब्रांच मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सुजानगढ-चुरु निवासी आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड के सरवाड़ ब्रांच मैनेजर मुरलीधर पुत्र छीतर सिंह जाखड (24) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त है जो कि ग्रामीण इलाकों में लोन उपलब्ध करवाती है। सरवाड़ में पिछले वर्षो से कम्पनी की एक ब्रांच है, जहां पर ब्रांच मैनेजर, ब्रांच क्रेडिट मैनेजर एवं फील्ड स्टाफ कार्यरत है।
ब्रांच में रामपुरा गेट सगर की ढाणी बसवा दौसा निवासी राकेश कुमार सैनी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सैनी CRO जो संस्था के द्वारा समूह में दिए गए ऋण की किश्त का संग्रह कर शाखा या अन्य किसी अधिकृत संस्था बैंक में जमा कराता था। ग्राहकों की किश्त के रुपयों को शाखा में जमा न कर अपने निजी उपयोग में इस्तेमाल किया। संस्था और ग्राहकों के 12330 रुपयों का गबन किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामधन को सौंपी।