अभिनव न्यूज
जयपुर। वाहर नगर थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया हैं। युवती ने शिकायत दर्ज कराई हैं कि वह मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से संजय जाधव नाम के व्यक्ति के सम्पर्क में आई।
दोनों के विचार मिले तो बात होने लगी। आरोपी संजय जाधव ने युवती को बताया कि वह इंग्लैंड में एक कम्पनी में काम करता है। वह भारत का ही रहने वाला है लेकिन भारत साल में एक-दो बार ही आता हैं। युवती आरोपी की बातों में फंसती चली गई। 2माह पहले आरोपी ने युवती को फोन कर कहा कि उसने उसके लिए एक गिफ्ट भेजा हैं जो बहुत कीमती हैं।
लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे कस्टम वाले ने पकड़ लिया हैं। कस्टम अधिकारी कस्टम ड्यूटी लेना चाहते हैं। इस पर युवती ने आरोपी के बताए खाता नम्बर में एक बार 1लाख 85हजार रुपए व दूसरी बार 38 हजार 500 रुपए डाल दिए आरोपी ने दोबारा से पैसा मांगा तो युवती ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों से सम्पर्क किया। जिससे उसे पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हो गई हैं।
जवाहर नगर सीआई पन्नालाल ने बताया कि युवती के द्वारा जिस एकाउंट की जानकारी पुलिस को दी गई उस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए गए उस खाते को फ्रीज करवा दिया गया हैं। केवाईसी लेकर उस में दिए गए नम्बरों की सीडीआर प्राप्त की गई परन्तु किसी प्रकार की सिम चलना नहीं पाया गया। आरोपी के द्वारा युवती को विदेशी कॉल के द्वारा वाट्सएप मैसेज किए गए थे जिसके लिए ILD GATEWAYCDR प्रेषित की गई। साइबर टीम की मदद से जांच की जा रही हैं।