Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत

अभिनव न्यूज
नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है और इस दौरान संक्रमण के 2,035 सक्रिय मामले बढ़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,799 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,11,814 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इसी बीच, देश में 2,035 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 18,389 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,22,605 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या चार बढ़कर 5,30,881 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,784 बढ़कर 4,41,73,335 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले केरल में 578 बढ़े। इसके अलावा, हिमचाल प्रदेश में 323, दिल्ली में 271, महाराष्ट्र में 234, कर्नाटक में 151, गोवा में 83, हरियाणा में 80, उत्तर प्रदेश में 69, तमिलनाडु में 59, पंजाब में 41, छत्तीसगढ़ में 29, चंडीगढ़ में 25, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 21, ओडिशा में 18, पुड्डुचेरी में 17, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 14-14, आन्ध्र प्रदेश और लद्दाख में 13-13, बिहार और झारखंड में पांच-पांच, मध्य प्रदेश में दो, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम में क्रमशः एक-एक सक्रिय मामले बढ़े। वहीं इस दौरान, दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में क्रमशः एक-एक मरीजों की इस जानलेवा महामारी के कारण जान गई।

Click to listen highlighted text!