


अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर में तलाकशुदा महिला को उसके पूर्व पति द्वारा अश्लील मैसेज कर परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी पूर्व पति पर पूर्व में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार थाने पर 25 वर्षीय महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह तलाकशुदा महिला है। उसका कोर्ट में उसके पूर्व पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा विचाराधीन है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी पूर्व पति के द्वारा पूर्व में चल रहे मुकदमे को वापस उठा लेने की धमकियां लगातार दी जा रही है।
जिसे वह काफी समय से नजरअंदाज कर रही थी। लेकिन आरोपी पूर्व पति ने उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील गंदे-गंदे और आपत्तिजनक धमकी भरे मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। आरोपी के द्वारा किए जा रहे इस कृत्य से वह काफी परेशान है और उसे समाज में बहुत बदनाम भी किया जा रहा है।
महिला ने दी शिकायत में बताया कि आरोपी पूर्व पति के द्वारा किए जा रहे कृत्य से वह काफी प्रताड़ित है और उसकी छोटी अविवाहित बहन भी काफी डर के कारण सदमे में जीवन यापन कर रही है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना प्रभारी करण सिंह के द्वारा की जा रही है।
पूर्व में महिला थाने में मुकदमा दर्ज
पीड़ित महिला ने थाने को दी शिकायत में बताया कि उसका तलाक हो चुका है। उसके द्वारा आरोपी पूर्व पति और ससुराल के खिलाफ महिला थाने में पूर्व में प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया था। वर्तमान में कोर्ट में केस विचाराधीन है।