Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

हिंसक झड़प के बाद सासाराम और नालंदा में तनाव जारी, दोनों जिलों में इंटरनेट बंद-धारा 144 लागू

अभिनव न्यूज
बिहार
रामनवमी के जुलूस में हुई हिंसक वारदात के बाद बिहार के दो जिलों सासाराम और नालंदा में काफी तनावपूर्ण माहौल है। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के मुताबिक सासाराम में दंगा के बाद डर के कारण हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं। हिंदू परिवारों को कहना है कि पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है। कहा जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक हिंदू परिवार अब तक पलायन कर चुके हैं।

सासाराम में तनाव को देखते हुए SSB की एक कंपनी को बुलाया गया है और अबतक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरा और कैमूर से भी भारी संख्या में पुलिस बल को मंगाया गया है।

सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष राय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर एक दर्जन से अधिक डीएसपी की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार 10 डीएसपी सासाराम में अतिरिक्त तैनात किए गए हैं और इसके अलावा मंच की सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूरे सासाराम में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। 

कल सासाराम आएंगे गृह मंत्री अमित शाह |

नालंदा में बिगड़ा माहौल, पूरे शहर में धारा 144 लागू

नालंदा के जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में रामनवमी का जुलूस के दौरान कांटा पर ( गगन दीवान ) मोहल्ले में पथराव के बाद यहां पर माहौल तनावपूर्ण चल रहा है। इस हिंसक वारदात में  तीन लोगों को गोली लगी है और रोड़ेबाजी में करीब 14 लोग जख्मी हुए हैं।

पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है एवं अतिरिक्त बल को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर डीएम-एसपी से लेकर कई वरीय अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है लोगों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी की जाएगी रही है एवं माहौल को शांत करने की अपील भी की जा रही है।

लूटपाट-हंगामा और आगजनी 

जानकारी के मुताबिक पहले पत्थरबाजी हुई फिर कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया। दो पहिया से लेकर बड़े वाहनों को भी आग के हवाले किया गया, साथ ही कई दुकानों में  भी आग लगाई गई। इसके साथ ही कुछ दुकानों को लूटने की भी खबर मिली है।

इन वारदातों के बाद पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बिना काम के घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रोका जा रहा है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।  पटना के प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी जगह-जगह पर जाकर क्षतिग्रस्त जगहों का मुआयना कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!