Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में निकली वैकेंसी:4 अप्रैल तक करें अप्लाई, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने वैकेंसी निकली है। जिसके तहत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में 598 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इनमें साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट- ए के 331, साइंटिफिक ऑफिसर, इंजीनियर- एसबी के 196 और साइंटिस्ट-बी के 71 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार 4 अप्रैल तक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 55 हजार 600 रुपए से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • नीलेट में साइंटिस्ट-बी, साइंटिफिक असिस्टेंट / टेक्निकल असिस्टेंट-ए और साइंटिफिक ऑफिसर, इंजीनियर-एसबी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए विषयों में से एमएससी या एमएस या एमसीए या बीई या बीईटेक डिग्री पास होना चाहिए।
  • साइंटिस्ट-बी पदों के लिए तय विषयों में एमफिल किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

अप्लीकेशन फीस

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देना होगी। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए फीस में पूरी छूट दी गई है। इन उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, calicut.nielit.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

आवेदन करने से पहले ऑनलाइन नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Click to listen highlighted text!