Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

आजाद देश की एक पुकार,बच्चों को भी करो बाल मजदूरी से आजाद:बाबू लाल

अभिनव न्यूज ( मोना कुमावत )
अणतपुरा ॥
विधानसाभ क्षेत्र फुलेरा के युवा का लोकप्रिय नेता बाबू लाल झाझडा ने अपने विचारों मे बताया कि बाल मजदूरी एक अच्छे भले समाज के लिए अभिशाप है। इसलिए बाल मजदूरी दूर करने के लिए हर प्रयास होने चाहिए।

इसमें सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि हमारी सबकी भागीदारी होनी चाहिए। बहुत बार गरीबी और सिर पर किसी का साया न होने की वजह से भी बच्चों को मजदूरी करनी पड़ती है। इसके लिए समाज को भी इनकी देख रेख का जिम्मा लेना होगा। युवानेता बाबू लाल ने बताया कि समाज की एक बड़ी कुप्रथा के रूप में मानता हूँ।

बाल अवस्था किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे कोमल अवस्था होता है जब उसे संरक्षण और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है तब उस पर कमाने की या अपने और अपने परिवार की जीविको पार्जन की जिम्मेदारी रख दी जाती है। बाल मजदूरी के लिए सबसे अविश्वसनीय बात ये है कि ये हमारे आस पास की दुकानों या मकानों में होती है पर हम इसे देख कर भी अनदेखा करते हैं। इसी वजह से बाल मजदूरी को बढ़ावा मिलता है।

Click to listen highlighted text!