अभिनव न्यूज
सीकर। पेटीएम एप्लीकेशन अपडेट करते ही मेडिकल संचालक ठगी का शिकार हो गया। किसी ने पेटीएम केवाईसी का ओटीपी ऑनलाइन ट्रांसफर कर उसके केवाईसी पर 1 लाख 25 हजार रुपए का लोन लिया है। साइबर क्राइम पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सीकर के रहने वाले मेडिकल संचालक सौरभ कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि श्री कल्याण हॉस्पिटल के पास उसकी एक मेडिकल फर्म है। उसका पेटीएम बिजनेस पर भी अकाउंट बना हुआ है। इससे वह हर दिन हजारों रुपए का ट्रांजेक्शन करता है। उसके मोबाइल पर पेटीएम एप्लीकेशन को अपडेट करने का नोटिफिकेशन आया था।
एप्लीकेशन अपडेट करते-करते बंद हुआ पेटीएम
पेटीएम एप्लीकेशन अपडेट होते-होते बीच में बंद हो गया। मेडिकल संचालक ने पेटीएम चलाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं चल पाया और बंद हो गया। कुछ समय बाद सौरभ ने पेटीएम कंपनी की तकनीकी एग्जीक्यूटिव टीम से संपर्क किया और समस्या के बारे में बताया। एग्जीक्यूटिव टीम भी सौरभ की इस समस्या का समाधान नहीं कर पाई। कुछ दिनों बाद मेडिकल संचालक के पास पेटीएम कंपनी से फोन आया। उन्होंने कहा कि आपने केवाईसी पर 1 लाख 25 हजार रुपए का लोन लिया है। इस कारण केवाईसी बंद कर दी गई है और वह लेन-देन नहीं कर पा रहा।
ओटीपी ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया लोन
उसने केवाईसी पर लोन नहीं लेने की बात कही। सौरभ ने अपना सिविल चेक किया तो केवाईसी पर 1.25 हजार रुपए का लोन दिखा रहा था। तब उसे पता चला कि किसी ने उसके पेटीएम केवाईसी का ओटीपी ऑनलाइन ट्रांसफर कर 1 लाख 25 हजार रुपए का लोन ले लिया। ऑनलाइन फ्रॉड की रिपोर्ट साइबर क्राइम पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।