अभिनव न्यूज
राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुधवार को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस स्पेशल ट्रेन में राजस्थान के सभी जिलों के कुल 1100 वरिष्ठ यात्री तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। इनमें जयपुर से 726 यात्री रवाना हुए।
रामेश्वरम् के लिए रवाना हुए यात्रियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। इस दौरान राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश तीर्थ यात्रियों को पढ़ कर सुनाया। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत कहा कि राज्य सरकार की ओर से 17वीं ट्रेन से 1100 यात्रियों को रामेश्वरम की यात्रा करवाई जा रही है। वरिष्ठ तीर्थ नागरिक यात्रा के लिए इस वर्ष वरिष्ठ नागरिकों में काफी उत्साह है। इस वर्ष 20 हजार यात्रियों की तुलना में लगभग 1.25 लाख यात्रियों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जिलों की जनसंख्या के अनुपात में यात्रियों की संख्या तय कर लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया गया।