Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

फरार अपराधियों की धरपकड़ जारी:मारपीट का स्थायी वारंटी गिरफ्तार, धौलपुर से पकड़ा गया बदमाश

अभिनव न्यूज
नागौर ।
नागौर जिला पुलिस मार्च महीने में लगातार फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एक अभियान चला रही है। ऐसे में अब तक 50 से अधिक जिले की पुलिस ने फरार और स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी कड़ी में जिले की रोल थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बीकानेर के नापासर थाना इलाके के गुसाईसर हाल पीटीआई धौलपुर रहने वाले रामाकिशन पुत्र लुणाराम जाट पर एक मारपीट का प्रकरण दर्ज हो रखा था।

ये लगातार फरार चल रहा था। जिसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वो नहीं मिल रहा था। ऐसे में जिले की रोल थाना पुलिस ने आरोपी रामाकिशन को धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

Click to listen highlighted text!