अभिनव न्यूज
सीकर: सीकर के पाटन थाना इलाके में महिला के साथ 48 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने फेक स्क्रीनशॉट भेज कर महिला से 48 रुपए ऐंठ लिए। अब महिला ने पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर के पाटन कस्बे की रहने वाली महिला संतोष ने पाटन थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि 23 मार्च को सुबह 11 बजे उनके पास अनजान नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने संतोष को कहा कि उसने संतोष की दुकान से 12 हजार रुपए का सामान लिया है। लेकिन गलती से 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ऐसे में उस युवक के कहने पर संतोष ने उसके फोन पे पर 18 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसी युवक का दोबारा फोन आया जिसने कहा कि आपके अकाउंट में गलती से 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं। वह भेज दीजिए।
युवक के कहने पर संतोष ने वह भी भेज दिए। इसके बाद ही युवक ने संतोष को फोन पे के 50 हजार के एक फेक ट्रांजेक्शन का मैसेज भेजा। युवक ने संतोष को कहा कि 50 हजार रुपए और गलती से ट्रांसफर हो गए। वह भी वापस भेजो। जब संतोष को शक होने लगा तो उन्होंने अपने पति को फोन कॉल कर कहा कि दुकान में आज ऐसा कौनसा ग्राहक आया है जो बार-बार में फोन पे पर रुपए ट्रांसफर करवा रहा है। इस पर संतोष के पति ने संतोष को कहा कि दुकान पर तो कोई ग्राहक नहीं है। इसके बाद संतोष के पति ने कई बार उन नंबरों पर कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन युवक ने फोन ही रिसीव नहीं किया। फिलहाल अब संतोष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।