अभिनव न्यूज
झुंझुनूं: राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ झुंझुनूं में निजी डॉक्टरों का धरना जारी है। शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर सरकार की डॉक्टरों ने यज्ञ हवन किया। यज्ञ में आहूतियां देकर राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग की गई।
पूर्व पीएमओ डॉ शुभकरण सिंह कालेर ने बताया कि स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम के लागू होने से चिकित्सकों व आमजन के बीच विवाद की स्थिति पैदा होगी। चुनावी साल में सरकार ने अपने फायदे के लिए इस काले कानून को निजी डॉक्टर पर थोपा है। ये सिर्फ चुनावी एजेंडा है। इस बिल से आमजन को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा- सरकार जल्द से जल्द चिकित्सकों की बात माने, ताकि आमजन को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। शनिवार को कार्मिक अनशन पर पूर्व पीएमओ शुभकरण सिंह कालेर, प्रियंका बुड़ानिया, नफीस कुरैशी, मीना शेखावत, फारूक, इरफान चौहान बैठे।
आईएमए के जिलाध्यक्ष लालचंद ढ़ाका ने बताया कि जब सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तब लड़ाई जारी रहेगी। आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस दौरान डॉ अनिल महलावत, डॉ खान इखलाक, डॉ सुनील पूनिया, डॉ अनुकूल चौधरी, डॉ. कमल मीणा, डॉ नरेंद्र श्योरान, डॉ कमलचंद सैनी, डॉ रणजीत, डॉ. दीपक खेदड़, डॉ. रामरख, डॉ. विनोद बूरी समेत जिलेभर के चिकित्सक धरना में शामिल हुए।