अभिनव टाइम्स | सरहिंद फीडर की मरम्मत हाेने के बाद साेमवार शाम तक बीछवाल और शोभासर जलाशय में पानी आएगा। हालांकि यह पानी 72 घंटे लेट चल रहा है। शनिवार देर रात मुख्य नहर के तीनाें गेट खाेल कार आरडी 750 से गजनेर लिफ्ट में पानी डाल दिया गया है।
नहरी पानी काे लेकर अभियंताओं ने दबाव के चलते शनिवार काे जाेधपुर पानी शिफ्ट कर दिया था। हरिके बैराज से आरडी 1121 तक पहुंचने के बाद पानी जाेधपुर के लिए राजीव गांधी लिफ्ट में डाला गया था। बिरधवाल हैड से 26 मई की रात कंवरसेन लिफ्ट में छोड़ा गया अब सोमवार की दोपहर तक बीकानेर पहुंचेगा। गाैरतलब है कि तीन दिन पहले आधी रात को बिरधवाल हैड से कंवरसेन लिफ्ट में 500 क्यूसेक पानी देना तय हुआ। जाेधपुर के दबाव के कारण बीकानेर के इतिहास में पहली बार कंवरसेन में सिर्फ डेढ़ साै क्यूसेक पानी छाेड़ा गया। खाली पड़ी नहर में इतना पानी तले में रह जाता है।
स्थिति यह है कि राज्य सरकार में बीकानेर में दाे मंत्री और एक केंन्द्र में है। कैबिनेट मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल की विधानसभा में सबसे ज्यादा पेयजल किल्लत है। खाजूवाला के 70 गांवों में टैंकर से पानी पहुंच रहा। उधर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बीकानेर के लिए नहर में पानी छाेड़ने पर गजनेर लिफ्ट पर कब्जा करने का फैसला स्थगित कर दिया है।
शिक्षा मंत्री ने की सिंचाई विभाग से बात, बीकानेर को जल्द मिलेगा पानी
नहरी जल उपलब्धता को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार शाम को सिंचाई विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार से वार्ता की। इसके बाद शोभासर के लिए 750 आरडी पर फाटक डाउन करवाकर सी लेवल मेंटेन करवाया, जिसके बाद शोभासर के लिए 200 क्यूसेक पानी शनिवार रात्रि को छोड़ा गया। जो कि 30 मई की रात्रि या 31 मई सुबह तक शोभासर जलाशय में पहुंचने की संभावना है। बीछवाल के लिए बिरधवाल हेड से कंवरसेन लिफ्ट में फ्लो के साथ पानी बढ़वाया। इसके बाद यहां पानी सोमवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है।