अभिनव न्यूज
बीकानेर: प्रियंका गांधी नारी सेवा समिति के तत्वावधान में डॉ.आशा भार्गव के सद्य प्रकाशित हिन्दी काव्य संग्रह ‘आशा की भावना’ का लोकार्पण महारानी सुर्दशना कला दीर्घा में हुआ।
लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कहा की डाॅ.आशा भार्गव की कविताएं अनुभव से उपजी रचनाएं हैं,
समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए डॉ. अजय जोशी ने कहा कि इस पुस्तक में कवयित्री ने संघर्ष को अपनी कविताओं के माध्यम से साझा किया है ।
राजाराम स्वर्णकार ने कवयित्री के रचनात्मक जीवन के बारे में बताया। कवयित्री के व्यक्तित्व-कृतित्व पर डॉ. कृष्णा आचार्य ने पत्रवाचन किया । प्रारंभ में स्वागत भाषण संस्थान की सचिव डाॅ.करुणा भार्गव ने दिया।
सरस्वती वंदना ज्योति वधवा ‘रंजना’ ने की । कार्यक्रम में डॉ.शंकरलाल स्वामी, चंद्रशेखर जोशी, मुकेश पोपली, जुगल पुरोहित, डॉ.बसन्ती हर्ष, लोकेश झा , राहुल रँगा, इंद्रा व्यास, बी.एल.नवीन, प्रेमनारायण व्यास, ऋषिकुमार अग्रवाल, अभिषेक भार्गव, यामिनी जोशी, नीतू जोशी, कमलकिशोर पारीक, संजय हर्ष, इसरार हसन कादरी, डाॅ.फारुख चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल छंगाणी ने किया ।