Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

शहीद दिवस पर निकाला अहिंसा मार्च:पुष्प अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, जिलेभर में हुए कई कार्यक्रम

अभिनव न्यूज
नागौर:
नागौर में शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहिंसा मार्च का आयोजन गांधी चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अहिंसा मार्च की शुरुआत गांधी चौक से जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

कलेक्टर समारिया ने अहिंसा मार्च में उपस्थित विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और युवाओं को जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए कठिन संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया। आज उनके विचारों को युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अहिंसा मार्च का समापन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां कलेक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया व उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिसर स्थित गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों व कविताओं की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुनिल पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के किशनाराम लोल, छात्रावास प्रभारी निर्मला, गांधी दर्शन समिति के दिलफराज खान एवं स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरु युवा केंद्र के प्रभारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!