Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

6 लाख का 151 किलो डोडा-पोस्त बरामद:NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई, आरोपी फरार

अभिनव न्यूज
नागौर:
नागौर जिले में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। पुलिस भी इनकी रोकथाम को लेकर कार्रवाई कर रही है। ऐसे में पांचौड़ी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक रहवासी ढाणी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की खेप का स्टॉक पड़ा है।

आचिणा के ओमाराम काकड़ पुत्र पोकरराम जाट ने अपने भाई चतुराराम काकड की रहवासी ढाणी पर सामान छुपा रखा था। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चतुराराम की रहवासी ढाणी से डोडा पोस्त के कुल 13 कट्टे बरामद किए।

जिनका कुल वजन 151 किलो 100 ग्राम पाया गया। जिनकी बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। मामले में पुलिस ने डोडा पोस्त के 13 कट्टे जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत ओमाराम और चतुराराम के खिलाफ मामला दर्ज किया।

वहीं आरोपी को भी माल पकड़े जाने की सूचना मिलने पर वे दोनों फरार हो गए। पुलिस अब ओमाराम और चतुराराम की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त ओमाराम और चतुराराम कहां से लाते है और किन तस्करों को वे सप्लाई करते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Click to listen highlighted text!