अभिनव न्यूज
जयपुर: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्टाफ नर्स, महिला मल्टीटास्किंग कार्यकर्ता (एएनएम), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 4,792 पदों पर भर्ती निकली है।
जिसमें आवेदन के लिए बारहवीं पास उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ऑफिशियल वेबसाइट, esb.mp.gov.in पर जाकर 29 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 16 जून को रिटन टेस्ट होगा। जिसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- स्टाफ नर्स- 131
- एएनएम- 2612
- फार्मासिस्ट- 554
- प्रयोगशाला सहायक, लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, टेक्निशियन असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट- 363
- कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर टेक्निशियन- 174
- ओटी टेक्निशियन- 4
- चेस्ट हेल्थ विजिटर- 4
- ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 1
- नेत्र सहायक- 10
- ईसीजी टेक्निशियन- 9
- सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी- 747
- डेंटल टेक्निशियन- 9
- प्रोस्थो टेक्नीशियन- 8
- आर्थोपेडिक टेक्नीशियन- 3
- स्पीच थेरेपिस्ट- 4
- रेडियोथैरेपिस्ट टेक्नीशियन- 19
- डायलिसिस टेक्निशियन- 1
- एनेस्थीसिया टेक्नीशियन- 3
- ड्रेसर, लैब सहायक, ओटी सहायक, पट्टी बंधक- 135
- ईईजी टेक्नीशियन- 1
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
भर्ती प्रक्रिया के लिए 12वीं पास से लेकर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19 हजार 500 रुपए से लेकर 93 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस
उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपए ही है।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mp.gov.in पर जाएं।
- मुख्य पेज पर रिक्रूटमेंट या करियर सेक्शन को चुनकर विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- अब MPPEB Paramedical Staff Recruitment 2023 आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
- आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ संलग्न करें।
- निर्देशों के अनुसार माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र का निरीक्षण करें और त्रुटियों के मामले में सुधार करें।
- अंतिम समीक्षा के बाद, विभाग को आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए MPPEB Recruitment Application Form 2023 की एक प्रति अपने पास रखें।
- MPPEB Paramedical Staff Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।