अभिनव न्यूज
बाड़मेर: बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद कर एक बाइक को जब्त किया है। वहीं, पुलिस आरोपी से अवैध हथियार कहां से खरीद कर लेकर इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर सूचना मिली थी कि कस्बे में एक युवक बाइक पर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा जानकारी पुख्ता कर दबिश दी। युवक को रुकवाकर पुलिस ने पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक की तलाशी ली गई। युवक के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल मय मैग्जीन बरामद की गई। पुलिस ने एक बाइक को बरामद किया।
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक आरोपी रामाराम पुत्र मेघाराम निवासी लालजी की डुगरी, सरवाना जिला जालोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अवैध हथियार के संबंध में जांच व पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले अवैध हथियार व एससी-एसटी का मामला दर्ज है।
गौरतलब है कि एसपी दिगंत आनंद के निर्देशों में बाड़मेर जिले भर की पुलिस मादक पदार्थ व अवैध हथियार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले की पुलिस ने बीते तीन दिनों में तीन कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किए।