Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

Lokendra Singh Kalvi: करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन, कई बड़े आंदोलनों का किया था नेतृत्व

अभिनव न्यूज
राजस्थान:
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी (Lokendra Singh Kalvi) का सोमवार देर रात हार्ट अटैक (Heart Attack) आने की वजह से निधन हो गया. जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के डॉक्टर्स ने रात करीब 2 बजे इसकी पुष्टि की

अंतिम दर्शन के लिए राजपूत सभा भवन जयपुर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए राजपूत सभा भवन जयपुर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, लोकेंद्र सिंह कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कालवी गांव आज दोपहर करीब 2:30 बजे किया जाएगा

बताते चलें कि कालवी जून 2022 से ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती थे और अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन सोमवार देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. पिछले करीब डेढ़ दशक से अपने समाज के मुद्दों के लेकर काफी मुखर थे. आए दिन उनके भाषण सुर्खियों में रहते थे. सबसे ज्यादा सुर्खियों उन्होंने बॉलीवुड मूवी पद्मावत (Padmaavat) का विरोध करते वक्त बटोरी थीं

Click to listen highlighted text!