Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

महिला यात्री को किराए में 50 फीसदी छूट:एक अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था, किराए को लेकर विवाद की आशंका

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं:
राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में एक अप्रैल से महिला यात्रियों को 50 फीसदी किराए में सफर कराया जाएगा। लग्जरी व लंबी दूरी की बसों में पूर्व की भांति किराए में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट जिला मुख्यालय से चलने वाली लोकल बसों में ही मिलेगी। झुंझुनूं जिले से लोकल रूट पर वर्तमान में महज 12 बसें चल रही हैं।

महिलाओं को विशेष महत्व

सरकार की मंशा के मुताबिक राजस्थान रोडवेज प्रबंधन महिलाओं को विशेष महत्व दे रहा है। रक्षाबंधन, भैया दूज जैसे त्योहार के अलावा महिला दिवस पर महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा करवा रहा है। अब महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देकर बहुत बड़ा तोहफा दिया है, हालांकि इस व्यवस्था से दूर-दराज कभी-कभार जाने वाली महिलाओं को आधा किराए का लाभ नहीं मिल सकेगा।

सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश जारी

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए है।झुंझुनूं डिपो के मैनेजर राकेश गढ़वाल ने बताया कि बजट घोषणा के मुताबिक महिलाओं का रोडवेज की साधारण बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस योजना को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा।

एसी, डीलक्स, सेमी डीलक्स में नहीं मिलेगी छूट

डीलक्स, वातानुकूलित, एक्सप्रेस व लंबी दूरी की बसों में 50 फीसदी छूट का फायदा नहीं मिलेगा। वर्तमान में सभी प्रकार की बसों में 30 प्रतिशत की रियायत दी जा रही थी।

बसों में होंगे विवाद

रोडवेज कर्मचारी कहते हैं कि केवल साधारण श्रेणी की बसों में 50 प्रतिशत छूट देने से किराए को लेकर विवाद होंगे। महिला यात्रियों को कौन समझाएगा कि छूट केवल साधारण बस सेवा में है। महिलाएं को तो बस में चढ़ने के बाद एक ही जवाब होगा कि रोडवेज बस में छूट है। रोडवेज की बसों में छूट को लेकर दो कैटेगरी विवादों का कारण बनेगी। पहले सभी श्रेणी की बसों में एक जैसी छूट थी, तो कोई विवाद नहीं था, जिससे परेशानी नहीं थी। कर्मचारियों का मानना है कि सरकार को चाहिए कि वह सभी श्रेणियों की बसों में छूट का प्रतिशत बढ़ाएं ताकि विवादों का सामना नहीं करना पड़े। अन्यथा परिचालकों के लिए कुछ समय तक परेशानी रहेगी।

यह हैं लोकल रूट की बसें

झुंझुनूं से उदयपुरवाटी 3

झुंझुनूं से फतेहपुर 3

झुंझुनूं से पिलानी और पिलानी से राजगढ़ 3

झुंझुनूं से सीकर 3

Click to listen highlighted text!