Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

बीकानेर: रात को घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, हवाई फायरिंग भी, छह आरोपी नामजद

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
बीकानेर जिले का नयाशहर पुलिस थाना अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। कोई एक दिन ऐसा नहीं बीता। जब इस थाना क्षेत्र में कोई न कोई वारदात न हुई हो। बीती रात सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के एक घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने डराने की कोशिश करते हुए हवाई फायर भी किया। जिससे परिवादी व उसका परिवार दहशत में है।

इस आशय की रिपोर्ट वार्ड 18 निवासी शमीम बानों पत्नी जाकिर हुसैन ने नयाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट देने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस मामले में छह जनों को नामजद किया गया है।

शमीम बानों का कहना है कि 11 मार्च की रात को करीबन इतने ही बजे वह अपने घर में बेटे शाकिर हुसैन व बहू के साथ थी। आरोप है कि इसी दौरान अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे आरोपी जाहिद चौहान, शोफीन, अशरद अली, जुबैर भाटी, मोहम्मद इस्माइल व सोहेल चौहान आदि ने लाठी व सरियों से उसके, उसके बेटे व उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

मारपीट में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उसके घर में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा जाते वक्त जान से मारने की ऐलानियां धमकियां देते हुए हवाई फायर भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!