अभिनव न्यूज
सीकर: सीकर के खंडेला में 24 फरवरी को 13 साल की बच्ची के साथ रेप और किडनेप के मामले में सैनी समाज के सैंकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया। लोगों का बढ़ता आक्रोश देखते हुए पुलिस ने थाने का मुख्य गेट बंद करवा दिया। इसके बाद लोग मुख्य गेट के सामने की धरने पर बैठ गए।
सैनी समाज के लोगों ने थाना प्रभारी राजेश बाफना को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने और बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। थाने के सामने हो रहे धरने की सूचना पाकर डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की लेकिन लोग अपनी मांग पर डटे रहे रहे। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच कई बार वार्ता हुई लेकिन यह वार्ता बेनतीजा रही।
आखिरकार शाम के 5 बजे पुलिस की एक बार फिर से वार्ता हुई जिसमें डीवाईएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने लोगों को खंडेला थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने की बात पुलिस के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी और 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएगी। जिसके बाद लोग सहमत हुए और करीब 4 घंटे बाद धरना हटा लिया गया।
ये था मामला
24 फरवरी को खंडेला की रहने वाली एक 13 साल की नाबालिग बच्ची घर से लापता हो गई थी l जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना में बच्ची का अपहरण हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी l 25 फरवरी को पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया था l नाबालिग ने बताया था कि पलसाना रोड स्थित होटल राजविलास में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था l जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी l
पुलिस ने 9 मार्च को मामले में मुख्य आरोपी महेंद्र मीणा को बामरड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया था l 10 मार्च को लोगों ने पुलिस थाना का घेराव किया जिसके बाद थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने और पीड़ित परिवार को 25 लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया गया l