


अभिनव न्यूज
सीकर: सीकर के कोतवाली थाना इलाके में ज्वैलर की दुकान से सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। एजेंट के जरिए दुकान में काम करने आए दो बंगाली कारीगर चोरी कर फरार हो गए। अब कोतवाली पुलिस दोनों बंगाली कारीगरों की तलाश में है।
सीकर शहर के ज्वैलर महेंद्र कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि पश्चिम बंगाल के निवासी समीम ने 25 फरवरी को उनकी दुकान पर काम करने के लिए 2 बंगाली कारीगर भेजे। दोनों कारीगरों का नाम सुदीप सामंता और सुकुमार डीगर था। तीन मार्च को दोनों बंगाली कारीगर दुकान से करीब 40 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए जिसकी कीमत करीब दो लाख तीस हजार थी। सुबह जब दोनों कारीगर दुकान पर काम करने के लिए नहीं आए तो उन्होंने दोनों का पता किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
महेंद्र कुमार के मुताबिक जब उन्होंने कारीगरों को भेजने वाले एजेंट शमीम को फोन किया और खुद के स्तर पर पता किया तो सामने आया कि दोनों मजदूर जयपुर के सांगानेरी गेट इलाके में एक होटल में रुके थे। जिन्होंने अपने आधार कार्ड की कॉपी भी होटल में जमा करवाई।
दोनों कारीगर एक दिन होटल में रुके और फिर 5 मार्च को वहां से चले गए। महेंद्र कुमार को होटल वालों ने बताया कि दोनों कारीगरों को होटल में शमीम ने ही रुकवाया था जो 14 फरवरी को भी होटल में आया था। महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों मजदूर उनके मकान के ऊपर ही किराए पर रहते थे। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों कारीगरों और एजेंट के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।