Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सुनाई देने लगी हैं गणगौर पूजन की स्वर लहरियां, सुयोग्य वर की कामना से गवर पूजा

अभिनव न्यूज
नोखा:
नोखा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गवर ऐ गणगौर माता खोल ए किंवाड़ी ऐ बाहर आया थाने पूजन आला ऐ के गीतों से कस्बे की प्रत्येक गली में सुबह होते ही सुनाई देना शुरू हो गया है। होलिका दहन के दूसरे दिन मंगलवार से शुरू हुई गणगौर पूजन की प्रक्रिया लगातार 16 दिन चलेगी।

नोखा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योदय के साथ ही कुंवारी कन्याएं, युवतियां और सुहागिन महिलाएं पब्लिक पार्क, चाचा नेहरू पार्क सहित अन्य हरियाली वाले स्थानों में पहुंचती हैं। जहां वे फुलड़ा तोड़ने की रस्म की अदायगी करती हुई सामूहिक गणगौर के गीत गाते हुए एक तय स्थान पर पूजा अर्चना करने के लिए एकत्रित होकर गणगौर पूजन की, जिसमें वो पुष्प, दूब के साथ सामूहिक गणगौर पूजन करने पहुंची व मिट्टी से बनाई पिंडलियों की पूजा अर्चना करते हुए परिवार में खुशहाली और अच्छे वर की कामना करते हुए गणगौर माता से आशीर्वाद मांग मंगल कामना की। गणगौर के पहले दिन होली के हुड़दंग को देखते हुए नोखा थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस बल अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। वहीं नोखा के पब्लिक पार्क में विशेष जाब्ता भी लगाया गया।

गणगौर पूजा का महत्व
जानकारी के अनुसार, अखंड सौभाग्य के लिए मनाया जाने वाला गणगौर पर्व मनाने के लिए कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं घर-घर में गणगौर यानी शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। इसमें ईसर और गौर यानी शिव-पार्वती की मिट्टी की मूर्ति बनाकर सोलह शृंगार कर सजाया जाता है। यह पूजा 16 दिन तक लगातार चलती है।

ऐसे होती है पूजा
गणगौर पूजन के लिए कुंवारी कन्याएं और सुहागिन स्त्रियां सुबह पारंपरिक वस्त्र और आभूषण पहन कर सिर पर लोटा लेकर बाग-बगीचों में जातीं हैं। वहीं से ताजा जल लोटों में भरकर उसमें हरी-हरी दूब और फूल सजाकर सिर पर रखकर गणगौर के गीत गाती हुईं घर आती हैं। इसके बाद मिट्टी से बने शिव स्वरूप ईसर और पार्वती स्वरूप गौर की प्रतिमा और होली की राख से बनी 8 पिंडियों को दूब पर एक टोकरी में स्थापित करती हैं।

16 दिन, 16 छींटे और 16 श्रृंगार
शिव-गौरी को सुंदर वस्त्र पहनाकर संपूर्ण सुहाग की वस्तुएं अर्पित करके चन्दन, अक्षत, धूप, दीप, दूब घास और पुष्प से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। पूरे 16 दिन तक दीवार पर सोलह-सोलह बिंदियां रोली, मेहंदी, हल्दी और काजल की लगाई जाती हैं। दूब से पानी के 16 बार छींटे 16 शृंगार के प्रतीकों पर लगाए जाते हैं। गणगौर (गौर तृतीया) को व्रत रखकर कथा सुनकर पूजा पूर्ण होती है।

Click to listen highlighted text!