Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं एग्जाम कल से, इतने लाख स्टूडेन्ट्स होंगे शामिल

अभिनव न्यूज
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2023 के 12वीं के एग्जाम कल यानि 9 मार्च से शुरू होंगे। 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होगी। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड है। एग्जाम के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च को सुबह 6 बजे प्रारम्भ कर दिया। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर यहां कॉन्टेक्ट किया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम लास्ट एग्जाम डेट 12 अप्रेल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।

12 वीं परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। जबकि 10वीं 12 वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

सत्रांक 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट पर भर सकेंगे नि:शुल्क

बोर्ड परीक्षा 2023 के संत्राक विद्यालय से आगामी 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर निःशुल्क भर सकेंगे। निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात् कोई त्रुटि सुधार आगामी 6 अप्रेल तक पचास रुपए प्रति परीक्षार्थी ( सम्पूर्ण विषय) और अधिकतम पांच हजार रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा के साथ किया जा सकेगा। इसके पश्चात् 13 अप्रेल तक दुगुने विलम्ब शुल्क सौ रुपए प्रति परीक्षार्थी (सम्पूर्ण विषय) अधिकतम दस हजार रूपये प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई-मित्र पर जमा कर ऑनलाईन सत्रांक भरने अथवा संशोधन किया जा सकेगा।
स्कूल प्रिंसिपल की होगी जिम्मेदारी

Click to listen highlighted text!