पण्डित गिरधारी सूरा
अगर धन का अभाव हो या धन आने के बाद भी पैसा पास मे न टिकता हो तो चिंता होने लगती है । घर मे पैसा आने के बाद ठहरता नही है या फिर आमदनी से ज्यादा खर्च बढ़ रहे है। धन घर मे आता है लेकिन उसको खर्च होने मे समय नही लगता। मेहनत के बाद भी अगर भविष्य के लिए पैसा इकठ्ठा ना हो पाए तो मानसिक तनाव होने लगता है कई बार हम बहुत ही मेहनत करके पैसा कमाते है लेकिन यह पैसा हमारे पास ज्यादा दिन तक नही टिक पाता। घर मे धन आता है और चला जाता है । आपके घर की अलमारी मे पैसा नही टिकता या फिर बहुत हाथ पैर मारने के बाद भी आप आर्थिक रूप से हमेशा परेशान रहते हैं तो आप हमारे बताए गए चमत्कारी उपाय जरूर करें जिससे आपके पास पैसे टिकेंगे लेकिन साथ मे बरकत भी होने लगेगी ।
- घर मे उतरी भाग मे कुबेर का स्थान बताया है इसलिए तिजोरी उतर दिशा मे रखे।
- घर मे मनी प्लांट किसी से गिफ्ट मे ले और उसे पूर्व दिशा मे रखे.।
- तिजोरी के पास कचरा, टूटी वस्तु, झाड़ू, पुरानी किताबे न रखे।
- तिजोरी मे शुभ यंत्र जैसे व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, बीसा यंत्र, श्री यंत्र चांदी या सोने की थाली मे रखे।
- अपने पर्स या तिजोरी मे लाख का टुकडा, तांबे का सिक्का, साबुत धनिया, कमल गट्टा, कौड़ी को लाल गोथली मे रखे।
- घर की तिजोरी के दरवाजे पर कमल पर बैठी हुई सफेद हाथियों के सूंड से नहलाई जाती हुई लक्ष्मी जी की तस्वीर, जो हम स्क्रीन पर दिखा रहे है वैसी लगाए और उनकी पूजा करे।
- जिस डिब्बे मे आटे को रखते है उसमे सात तुलसी के पते और थोड़ी केसर के दाने रखे! लक्ष्मी की सदेव कृपा रहेगी!