अभिनव न्यूज
बीकानेर: बीकानेर के आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीकानेर और हनुमानगढ़ के इन युवकों ने अलग अलग थाना एरिया के छह मंदिरों में चोरी की थी। पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को इन तीन युवकों पर शक हुआ था। इसी आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रथम दृष्ट्या तीनों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है।
पिछले कुछ दिनों में बीकानेर में गोगागेट एरिया में स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर, इसी एरिया में गंगा मैया मंदिर, सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर, रानी बाजार में रामदेव पट्टी के पास करणी माता मंदिर और शिव वैली में स्थित महादेव मंदिर से चोरी की थी। इन छह मंदिरों में चोरी करना स्वीकार कर लिया है।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने सागर वाल्मिकी उम्र 32 साल, पुनीत उर्फ मोडा पंडित उम्र 18 साल, आकाश उर्फ काकू उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया है। इसमें सागर वाल्मिकी मूल रूप से हनुमानगढ़ के नोहर का स्थित भानीपुरा गांव का रहने वाला है। पुनीत और आकाश बांदरा बास में रहने वाले हैं। तीनों मंदिरों में दर्शन के बहाने जाते थे और रैकी करने के बाद मध्य रात्रि में चोरी को अंजाम देते थे। भक्तों की ओर से चढ़ाए गए रुपयों के साथ ही भगवान पर लगे आभूषण भी चोरी करते थे।
और चोरियों का खुलेगा राज
पुलिस को उम्मीद है कि इन तीनों ने अब तक मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है, जबकि शहर में पिछले दिनों में हुई कुछ और चोरियों का राज खुल सकता है। बीकानेर में पिछले दिनों में औसतन हर रोज एक चोरी हुई है। इनमें अधिकांश चोरियों का राज अब तक नहीं खुला है।
इन पुलिसकर्मियों की भूमिका
चोरी पकड़ने में कोटगेट थाने के कांस्टेबल संजय कुमार, विजय कुमार की विशेष भूमिका रही। इन दोनों ने मंदिर क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बाद में इन लड़कों पर नजर रखते हुए दबोच लिया। इसके अलावा थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, एसआई सुरेश भादू, एएसआई श्यामलाल, हेड कांस्टेबल आंकार सिंह, साइबर सेल के दीपक यादव सहित सोलह पुलिस कर्मियों की भूमिका रही।