अभिनव न्यूज
अजमेर: अजमेर में एक महिला ने अपने पति के सामने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। बात इतनी थी कि शादी के बाद से दोनों के कोई संतान नहीं थी। इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती और सास-ससुर ताने देते थे। इसी से परेशान होकर जान दे दी।
मामला शहर के रामगंज थाना क्षेत्र के दौराई क्षेत्र का है। घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं गुरुवार को महिला के परिजनों की ओर से रामगंज थाने में पति समेत सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दी है।
ये था मामला
मृतका अंजू देवी (33) के पिता सराधना निवासी शिवकरण ने बताया कि 2009 में उनकी बेटी की शादी प्रदीप कलवानिया (35) से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के कोई संतान नहीं थी। बच्चा नहीं होने पर 2015 के बाद से ससुर जगदीश और सास शोभा बेटी को प्रताड़ित करने लगे।
पिता का आरोप है कि संतान नहीं होने पर सास-ससुर ताना मारते थे कि एक औलाद तक नहीं दे पाई। वहीं दामाद प्रदीप भी मारपीट करने लगा। शराब के नशे में वह बेटी के साथ मारपीट करता था। इस दौरान कई बार अंजू को घर भी भेज दिया। लेकिन, समाजिक पंचायती और समझाइश के बाद दोबारा उसे ससुराल वाले ले जाते थे।
लेकिन, इसके बाद भी उनका रवैया नहीं बदला। पिता ने बताया कि सुसाइड से पहले भी मारपीट की गई थी। इधर, मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति कमरे में था, उसी के सामने किया सुसाइड
रामगंज थाने के एएसआई मनीराम ने बताया कि प्रदीप खेती का काम करता है और शराब के नशे में ही रहता है। बुधवार को भी प्रदीप दिन में शराब पीकर आया था और दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद अंजू ने ओढ़नी से ही फंदा लगा लिया और सुसाइड कर लिया।
सुसाइड के दौरान प्रदीप भी उसी कमरे में था, लेकिन शराब के नशे में होश नहीं रहा कि उसकी पत्नी क्या कर रही है। इस दौरान जब सास-ससुर ने अंजू को फंदे पर झूलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। एएसआई ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
तलाक देने के लिए मांगे 5 लाख रुपए
मृतक अंजू के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के द्वारा बार-बार बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके बाद उन्होंने बेटी के ससुर जगदीश से दो साल पहले तलाक की बात की थी। पिता का आरोप है कि तलाक मांगने पर ससुर जगदीश ने 5 लाख रुपए की डिमांड की। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो बेटी को परेशान करने लगे। उन्होंने बताया कि अंजू कई बार अपने पति प्रदीप को शराब छोड़ने का कह चुकी थी। लेकिन, शराब छोड़ने की बात पर वह तलाक देने की बात कहता।
ससुर बोले- बेटे और बहू में शराब को लेकर होती थी लड़ाई
मृतक अंजू के ससुर जगदीश ने पीहर पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से बहू को बच्चा नहीं हो रहा था। इसके लिए बेटे और बहू का इलाज भी उनके द्वारा करवाया जा रहा था। परिवार के द्वारा किसी ने बहू को प्रताड़ित नहीं किया। ससुर ने कहा कि बेटे और बहू में आए दिन शराब को लेकर झगड़ा होता था। बहू प्रदीप से शराब छोड़ देने के लिए कहती थी, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होता था। झगड़ा बढ़ने के कारण कई बार बहू पीहर चली गई थी।