Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

एक्‍टर अरशद वारसी यूट्यूब पर कर रहे थे निवेशकों को गुमराह, सेबी ने लगाया 1 साल का बैन, पत्‍नी और साले पर भी कार्रवाई

अभिनव न्यूज
नई दिल्‍ली.
अगर आप भी यूट्यूब पर शेयर बाजार (Share Market) और स्‍टॉक से जुड़े ‘ज्ञान’ परोस रहे हैं तो सावधान हो जाइये. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने ऐसे ही मामले में बॉलीवुड एक्‍टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) पर सख्‍त कार्रवाई की है. सेबी ने अरशद सहित 45 यूट्यूबर्स को शेयर पंप एंड डंप योजना (Share Pump & Dump scheme) में दोषी पाया है. इन लोगों पर निवेशकों को गुमराह करने और शेयर बाजार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है

सेबी लंबे समय से यूट्यूब इंफ्लूएंशर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा था. इस बार में दो साल पहले ही नियम बनाने की कवायद शुरू हो गई थी. सेबी ने कहा है कि मामले में दोषी पाए गए अरशद वारसी सहित कई यूट्यूबर्स निवेशकों को गुमराह करके अपना वॉल्‍यूम बढ़ा रहे थे और महीने में 75 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे थे. सभी दोषियों पर कार्रवाई करते हुए सेबी ने बाजार में ट्रेडिंग से तत्‍काल रोक लगा दी है. मामले में अरशद वारसी और उनकी पत्‍नी पर भी पाबंदी लगाई गई है. Maria Goretti को भी सेबी ने बाजार में ट्रेडिंग से बैन लगा दिया है

धोखाधड़ी है ऐसा करना
शेयरों की पंप एंड डंप स्‍कीम को फाइनेंशियल फ्रॉड यानी वित्‍तीय धोखाधड़ी की कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ट्रेड होने वाले किसी स्‍टॉक को ऊपर चढ़ाने या गिराने की टैक्टिस अपनाई जाती है. यूट्यूब इंफ्लूएंशर्स अपने चैनल के जरिये किसी एसेट को बढ़ावा देते हैं और जब वह प्रॉफिट के स्‍तर पर पहुंच जाता है तो उसकी बिकवाली शुरू कर देते हैं. ऐसी ही ट्रिक किसी शेयर की कीमत को गिराकर उसे खरीदने के लिए भी अपनाई जाती है

Click to listen highlighted text!