अभिनव न्यूज
नई दिल्ली: मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. त्रिपुरा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन रुझान लगातार बदल रहे हैं. भाजपा बहुमत के आंकड़े के आसपास तक ही पहुंच पा रही है. यहां तीपरा मोथा ने भाजपा का खेल बिगाड़ा है, दूसरी ओर कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करता हुआ दिख रहा है. मेघालय में मुकाबला सबसे
दिलचस्प है. यहां कॉनरॉड संगमा की पार्टी एनपीपी को मुकुल संगमा के नेतृत्व में टीएमसी ने तगड़ी टक्कर दी है. मेघालय में अन्य की भूमिका सबसे बड़ी बन गई है. भाजपा और कांग्रेस के खाते में भी कुछ सीटें जाती दिख रही हैं. मेघालय के रुझानों से यह स्पष्ट हो गया है कि यहां त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिलेगा. नागालैंड के नतीजे सबसे स्पष्ट हैं. यहां रुझानों में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन क्लीन स्वीप करता दिख रहा है.