अभिनव न्यूज
जोधपुर: जोधपुर में पुष्करणा समाज की डायरेक्टरी तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। शहर के परकोटा से लेकर बाहरी क्षेत्रों में बसे लाखों की संख्या में समाज जनों को एक सूत्र में पिरोने का काम समाज की अलग-अलग संस्थाओं ने एक मंच पर आकर शुरू किया है। रविवार को इसके पोस्टर का विमोचन सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने किया।
पुष्करणा जागरुक मंच के तत्वावधान में सिवांची गेट के बाहर गुरु शिवदत्त स्मारक गड्डी में स्थित स्वामी कृष्णानंद स्मृति सभागार में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के सानिध्य में जोधपुर नगर सुधार न्यास के पूर्व न्यासी कमलेश पुरोहित, मां उष्ट्रवाहिनी मंदिर निर्माण समिति के धन संग्रह प्रभारी किशन गोपाल जोशी, रामऋषि महाराज वेलफेयर न्यास के रोशन बोड़ा, सिंधी पुष्करणा समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मापारा, नेमीचंद पुरोहित, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण जोशी, राकेश बिस्सा ने जोधपुर महानगर के समस्त पुष्करणा ब्राह्मणों की निर्देशिका के पोस्टर का विमोचन किया।
कार्यक्रम संयोजक चंद्रशेखर पुरोहित ने बताया कि पुराने शहर की चांदबावड़ी, नवचौकिया से लेकर दुरुस्त कुड़ी भगतासनी तक से समस्त पुष्करणा ब्राह्मणों का ब्यौरा इस डायरेक्टरी में शामिल किया जाएगा।