Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

जयपुर एयरपोर्ट पर प्रेस से निकला 1.22 करोड़ का सोना: आधे घंटे की कोशिश के बाद बाहर निकाला

अभिनव टाइम्स | जयपुर एयरपोर्ट पर 1.22 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया है। इसे प्रेस (आयरन) में छुपाकर लाया गया था। सोना इतने शातिर तरीके से छुपाया गया कि उसे बाहर निकालने के लिए कस्टम की टीम को हथौड़े और आरी की मदद लेनी पड़ी। टीम ने आधे घंटे की कोशिश की और इस पूरी प्रोसेस का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में पहली बार यह दिखाया गया किस तरह कस्टम की टीम मौके पर ही तस्करी कर लाया जा रहा सोना जब्त करती है।

असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि शारजाह की फ्लाइट 767 से रविवार सुबह प्रकाश राव नाम का यात्री जयपुर पहुंचा था। संदिग्ध दिखने पर उसकी जांच की गई। एक्स-रे के दौरान उसके बैग में मेटल की संदिग्ध वस्तु नजर आई। सवाल करने पर वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसका बैग खोला गया। इसमें प्रेस (आयरन) रखी हुई थी। जैसे ही हमारी टीम ने प्रेस को खोला। उसमें प्रेशर प्लेट 2 किलो 333 ग्राम गोल्ड की बनी लगी थी। इसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 22 लाख 41 हजार 950 रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश पिछले कुछ वक्त से शारजाह में रहकर नौकरी कर रहा था, जहां कुछ लोगों ने उसे एयर टिकट और रुपए का लालच देकर गोल्ड तस्करी के लिए राजी किया। इसके लिए बाकायदा प्रकाश को ट्रेनिंग भी दी गई। ताकि वह कस्टम विभाग की पकड़ से बच सके, लेकिन दिल्ली से मिले इनपुट के बाद टीम सतर्क थी। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम जांच कर रही है कि प्रकाश किसे सोना देने के लिए जयपुर आया था।

गोल्ड तस्करी के लिए खास रूट बना जयपुर एयरपोर्ट
दरअसल, पिछले कुछ वक्त से कस्टम विभाग ने नई दिल्ली, मुंबई जैसे एयरपोर्ट पर सतर्कता ज्यादा बढ़ा दी है। ऐसे में गोल्ड की तस्करी करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट खास रूट बन गया है। पिछले कुछ वक्त में जयपुर में पेट में सोना छुपाने के साथ मुंह में सोने की बॉल रख तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

ट्रेनिंग कर लाते हैं रेक्टम में सोना, 20% अधिक मुनाफा
कस्टम के अधिकारी ने बताया कि तस्कर जिन लोगों के जरिए सोने की तस्करी कराते हैं। उन्हें विशेष ट्रेनिंग देते हैं। रेक्टम में सोना छिपाने के लिए भी पहले रिहर्सल कराया जाता है। खाड़ी देशों में सोने पर ड्यूटी 5% ही है। भारत में सोना लाने पर करीब 12 फीसदी ड्यूटी लगती है। खाड़ी देशों में सोना सस्ता और शुद्ध मिलता है। ऐसे में तस्कर को प्रति 10 ग्राम सोने पर 15 फीसदी तक अधिक मुनाफा होता है।

तरीके ऐसे-ऐसे कि कस्टम अफसरों के लिए चुनौती

  • साड़ी में सोने के धागों का वर्क कराकर
  • गहनों में काम आने वाले सोने के छोटे टुकड़ों के रूप में
  • शरीर के भीतर छिपाकर ट्रॉली बैग, प्रेस, सिलाई मशीन, टॉर्च, इंडक्शन कुकर में छिपाकर
  • इलेक्ट्रिक वायर के अंदर छिपाकर
  • सोने को पेस्ट बनाकर
  • जूतों के सोल में
  • अंडरवियर की इलास्टिक में
  • इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के अंदर
Click to listen highlighted text!