अभिनव न्यूज
झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के कुलोठ खुर्द गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरे परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर लिया और 40 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नकदी लूट कर ले गए।
घर के मुखिया पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। घर में मौजूद एक युवती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की। एसपी मृदुल कच्छावा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की एसएफएल की टीम ने भी मौका देखा और सबूत जुटाए।
पुलिस को अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया है। लुटेरों की संख्या का भी अनुमान नहीं है। पुलिस का कहना है कि आधा दर्जन से कम नहीं हो सकते। पुलिस सूरजगढ़ के रास्तों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। वारदात शुक्रवार रात करीब दो ढाई बजे की है।
सूरजगढ़ के कुलोठ खुर्द गांव में रामेश्वर लाल खरवास के घर में चार पांच युवक घुस गए। युवकों ने रामेश्वर लाल सहित अन्य कमरों के गेट बजाए तो कमरा खोलते रामेश्वर लाल पर हमला कर दिया। उसको बंधक बना लिया। परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया।
लुटेरों ने हथियारों की नोक पर महिलाओं ने जो जेवरात पहन रखे थे, वे भी उतरवा लिए। घर के सभी सदस्यों के मोबाइल बंद करवा दिए गए। सभी के मोबाइल घर में रख दिए। करीब एक घंटे तक घर की अलमारियों और अटैचियों में रखे जेवरात, नकदी लेकर फरार हो गए।
लुटेरों के घर से जाने के बाद पुत्रवधू ज्योति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना एसपी मृदुल कच्छावा, डीएसपी चिड़ावा सुरेश शर्मा, सूरजगढ़ थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों से पूछताछ की गई।
झुंझुनूं से एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची। एसएफएल की टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के रास्तों के सीसीटीवी खंगाल रही है। अभी तक लुटेरों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिवार के दो सदस्य सेना में है। रविन्द्र व महेन्द्र कुमार भारतीय सेना में है।