Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

20 मिनट में चुराए लाखों की गहने और कैश:सूने मकान के ताले तोड़कर दो युवकों ने दी वारदात, सीसीटीवी में कैद

अभिनव न्यूज
अजमेर:
अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आया है। चोर ताले तोड़कर अन्दर घुसे और यहां से दो लाख नकद, चार लाख के सोने-चांदी जेवरात चुरा कर ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दोपहर के समय बीस मिनट में दो युवकों ने वारदात अंजाम दी। पीड़ित जयपुर ट्रेजरी में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वीर उद्यान के पीछे, वैशालीनगर अजमेर निवासी विशाल कालानी पुत्र दीपक कालानी ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह जयपुर जिले में निदेशालय कोष एवं लेखा जयपुर में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में सोडाला स्थित किराए से मकान में रहता है। वह 18 फरवरी को अजमेर आया और 19 फरवरी को मकान के ताले लगाकर चला गया। 23 फरवरी को रात आठ बजे जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो मकान का गेट खुला पाया। इसके बाद पड़ोसी को सूचना दी। पड़ोसी ने जब जाकर देखा तो मकान के ताले टूटे थे। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

इसके बाद वह अजमेर आया। यहां घर के अंदर का सामान जांचा तो पाया कि दो लाख नकद सहित विभिन्न तरह के सोने के गहने, 6 अंगुठियां, ब्रेसलेट, सेट, सोने की चैन एंव अन्य सामान लगभग ढाई लाख रुपए एवं चांदी के सिक्के एवं अन्य आभूषण लगभग डेढ़ लाख रूपए गायब मिले। घर की सारी अलमारियां के लोकर क्षतिग्रस्त मिले।

सीसीटीवी में 23 फरवरी को दोपहर 1.08 बजे दो युवक अन्दर जाते हुए दिख रहे हैं। दोपहर 1.28 बजे औजार के साथ वापस बाहर निकलते हुए दिख रहे है। रिपोर्ट में बताया- पड़ोस में एक लड़का, जो कि घर के पास किराए से रहता है, उस पर शक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मोईनुदीन को सौंपी है।

Click to listen highlighted text!