अभिनव टाइम्स | प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रही है तो बीकानेर के स्कूल कैसे पीछे रहते। यहां गंगा बाल विद्यालय में भी कई तरह के नवाचार किए गए हैं। कभी प्रदेश की चुनिंदा मॉडल स्कूल में रहे गंगा बाल विद्यालय में ‘I am Shakti Corner” की स्थापना की गई है। जिसमें राजस्थान सहित देशभर की उन महिलाओं के चित्र बनाए गए हैं, जिन्होंने जीवन में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त की है। जयपुर की ओलंपियन खिलाड़ी अवनि लखेरा का चित्र भी इस स्कूल में प्रेरणा देता नजर आएगा। प्रदेश के अनेक सरकारी स्कूलों में अब ऐसे कॉर्नर बनेंगे, जिसमें अवनि सहित देश की कई महिलाओं के पोस्टर लगेंगे।
दरअसल, जिले का पहला ‘आईएम शक्ति कॉर्नर‘ राजकीय गंगा बाल विद्यालय में बनाया गया है। इसमें अवनि लखेरा के अलावा मदर टेरेसा, अरुणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, सिंधु ताई सपकाल, गुंजन सक्सेना, इंदिरा नुई, पी.वी. सिंधु, मेरीकॉम, लता मंगेशकर जैसी महिलाओं की जीवनी अंकित करवाई गई है।
नया बुक कॉर्नर भी
इसी स्कूल में एक ‘बुक कॉर्नर’ भी स्थापित किया गया है, जिसमें में प्रेरणादायी पुस्तकें रखी गई हैं। बैठने एवं पढ़ने के लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है। कांउंसलिंग के लिए ‘काउंसलिंग कॉर्नर’ और माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए ‘हाइजिन कॉर्नर’ बनाया गया है। इनके अलावा चुप्पी तोड़ो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यू आर स्ट्रांग, बाल विवाह निषेध और मुख्यमंत्री राजश्री योजना की जानकारी भी दी गई है।
घट रहा है लिंगानुपात
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस कॉर्नर के उद्घाटन अवसर पर बताया कि जिले में लिंगानुपात का घटना चिंता का विषय है। साथ ही बेटियों का कुपोषण का शिकार होना भी उनके सर्वांगीण विकास में बाधक है। इसी श्रृंखला में सरकारी स्कूलों में ‘आईएम शक्ति कॉर्नर’ एवं ‘आई एम शक्ति वॉल’ स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें राजनीति, खेल, संगीत, शिक्षा, समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम फहराने वाली महिलाओं की जीवनी अंकित की गई है, जिससे बेटियों में आत्मविश्वास की भावना पैदा हो और वे भी आगे बढ़ सकें।