अभिनव न्यूज
सीकर: सीकर के कोतवाली थाना इलाके में 6.32 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले तो पीड़ित युवक को फोन कर झांसे में लिया। फिर उससे पॉलिसी रिफंड के नाम पर 6.32 लाख ऐंठ लिए। अब युवक ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर शहर निवासी युवक मुकेश (36) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उसने एक प्राइवेट कंपनी से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी साल 2016 में ली थी। जिसका एमाउंट 78 हजार रुपए था। उस पॉलिसी के रिफंड के लिए मुकेश के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने मुकेश को रिफंड के फायदे बताए। फिर मुकेश के पास आदित्य मिश्रा नाम के युवक का फोन आया। युवक ने मुकेश को अपनी बातों में फंसाकर उससे 6.32 लाख रुपए जमा करवा लिए। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।