अभिनव न्यूज
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे एक युवक घायल हो गया। युवक को पहले करेड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है रहा है कि इन लोगों के घर पर गैस का छोटा सिलेंडर था और उससे गैस लीकेज होने से यह हादसा हुआ है। सिलेंडर में धमाका होने के बाद एक बार आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।
करेड़ा कस्बे में रंगाई का काम करने वाले यूपी गोरखपुर निवासी बिरजी पुत्र लक्ष्मी, उमेश व छोटू दो कमरे किराए पर लेकर रहते हैं। ये लोग चार दिन पहले ही करेड़ा आए थे। यहां वे एक कमरे में खाना बनाते हैं और दूसरे कमरे में उनका सामान रहता है। शनिवार रात को वे तीनों खाना खाने के बाद छत पर जाकर सो गए थे। रविवार सुबह सबसे पहले बिरजी उठा।
और कमरे में जाकर लाइट शुरू की। लाइट शुरू करते ही कमरे में रखे ढाई लीटर के गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। बिरजी के चिल्लाने पर उमेश व छोटू पर नीचे आ गए। तब तक गैस सिलेंडर फट गया जिससे बिरजी झुलस गया। इसके बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों ने रात को खाना खाने के बाद गैस को बंद नहीं किया था जिससे गैस लीकेज हो गई। ग़नीमत रही कि गैस सिलेंडर छोटा था। जिससे की बड़ा हादसा नहीं हुआ। बिरजी का महात्मा गांधी बर्न वार्ड में उपचार जारी है।