Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

लगान एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन:एक साल से थी सांस की बीमारी, 14 फरवरी की शाम हुए सुपुर्द ए खाक

अभिनव न्यूज
मंगलवार को सीनियर एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया। 60 की उम्र में उन्होंने मुंबई सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली। जावेद लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे, वहीं पिछले एक साल से बेड रेस्ट पर थे। उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे।

जावेद के निधन की खबर चंद्रकांता एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने फेसबुक हैंडल पर दी। बाद 14 फरवरी की शाम ही उन्हें ओशिवारा कब्रिस्तान में दफनाया गया।

छोटे-छोटे रोल्स में दी दमदार परफॉर्मेंस
मुंबई में जन्में जावेद खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन सपोर्टिंग और कैमियो किए थे। जावेद खान टीवी और सिनेमा जगत का जाना माना चेहरा थे। उन्होंने एकेडमी अवार्ड नॉमिनेट फिल्म लगान में भी सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके अलावा उन्हें चक दे इंडिया, अंदाज अपना अपना समेत कई फिल्मों के लिए खूब सराहा गया।

करियर में दी 150 से भी ज्यादा फिल्में
टीवी जगत की बात करें तो जावेद खान ने मिर्जा गालिब में बेहतरीन काम किया था। इसके अलावा वो इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स में बतौर फैकल्टी भी रहे थे। उन्होंने करीब 150 हिंदी फिल्मों में काम किया था। जावेद अपनी कॉमेडी के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में कॉन्स्टेबल का कैरेक्टर प्ले किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।

Click to listen highlighted text!