अभिनव न्यूज
बीकानेर: आइपीएस तेजस्वनी गौतम बीकानेर की नई पुलिस अधीक्षक होंगी। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार रात जारी की 75 आइपीएस की तबादला सूची में उन्हें यहां लगाया गया है। बीकानेर के मौजूदा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को पदोन्नति के बाद डीआइजी एसओजी जयपुर में पदस्थापन मिला है। आइपीएस तेजस्वनी गौतम वर्तमान में अलवर पुलिस अधीक्षक हैं। उनका तबादला बीकानेर किया गया है। तबादला सूची में बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक लगाया है।
उनके स्थान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर आइपीएस हरीशंकर को लगाया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई को यातायात जयपुर पुलिस अधीक्षक लगाया है। आइपीएस तेजस्वनी वर्ष 2013 के बैच की है। उन्होंने बताया कि बतौर एसपी किसी जिले में उनकी चौथी पोस्टिंग है। चूरू, बांसवाड़ा व अलवर में एसपी रह चुकी हैं। अजमेर में प्रोबेशन काल पूरा किया। डीसीपी जयपुर भी रहीं। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर में एसपी और एएसपी बस्सी जयपुर के पद पर रह चुकी है। बीकानेर में सबसे पहले जिले की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेंगी। फिर अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पैदा करने का प्रयास करेंगी।