Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

कोरोना अपडेट्स: देश में फिर बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में मिले 2710 नए मामले, 14 की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2710 नए केस सामने आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 2,296 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

शुक्रवार को देश में कोरोना के 15,814 एक्टिव केस दर्ज किए गए। वहीं गुरुवार को 15,414 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। गुरुवार को देश में कोरोना के 2,628 नए केस सामने आए थे और 18 लोगों की मौत हुई थी।

पॉजिटिविटी रेट 0.58% हुआ

देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.75% पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट पिछले दिन की तरह 0.58% रहा। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14 लाख 41 हजार 72 लोगों वैक्सीन लगाई गई है। वहीं, अब तक कुल टीकाकरण 192.82 करोड़ (1,92,82,03,555) से अधिक हो गया है। भारत में अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 539 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना के 445 केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले सामने आए हैं, गनीमत यह है कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 2.04% है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक होने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 1,627 हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 536 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 2,568 है।

अन्य राज्यों में कोरोना अपडेट

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 113 नए मामले आए और केवल 26 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 577 है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 9,556 लोगों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में 236 और कर्नाटक में 171 नए केस मिले हैं। दोनों जगह कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

Click to listen highlighted text!