अभिनव न्यूज
नागौर: नागौर के जेएनएन अस्पताल के एक नर्सिंग ऑफिसर की बाइक को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर चालक ने टक्कर मार दी थी, हादसे में उपचार के दौरान ऑफिसर की मौत हो गई थी। हिट एंड रन मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी मरुधर कॉलोनी रहने वाले 25 साल के दिलीप विश्नोई पुत्र जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिस वाहन से हादसा किया गया था वो फॉर्च्यूनर गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है। मामले के अनुसार कुम्हारी दरवाजा रहने वाले देवाराम गोदारा पुत्र पेमाराज जाट की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया था कि उनका भतीजा बेहरी हाल मानासर जोकि जेएनएन अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत था।
वो 7 फरवरी को अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर घर की ओर लौट रहा था, तब इंदास चौराहा और बासनी चौराहा के बीच पीछे से एक बिना नंबरी फॉरर्चूनर गाड़ी के चालक ने तेज गति व लापरवाही से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे रामेश्वर गंभीर घायल हो गया था। जिसे तत्काल ही जोधपुर के एमडीएम रेफर किया गया। जहां पर उसने उपचार के बीच दम तोड़ दिया। मामले में दूसरी ओर जेएलएन अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ ने दो दिनों तक मामले में आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। एक दिन ओपीडी की सेवाएं भी बंद रखी। तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक आरोपी दिलीप बिश्नोई पुत्र जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया।