Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बाल साहित्य मनीषी एवं बाल साहित्य सम्मान हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

अभिनव न्यूज
जयपुर:
पं.जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वाले 5 लेखकों को ’बाल साहित्य मनीषी’ उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इस संबंध में अकादमी द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। उक्त सम्मान हेतु राजस्थान के लेखकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

इसी क्रम में राजस्थान में बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं सहित समीक्षा, इतिहास, विवेचन आदि विषयक पुस्तकों को भी अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने बताया, कि उक्त दोनों पुरस्कारों एवं सम्मान हेतु लेखक-साहित्यकार स्वयं अथवा उनके प्रशंसक प्रस्ताव दे सकते हैं। अकादमी के सदस्य इस हेतु पात्र नहीं होंगे।

अकादमी के सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि अकादमी के साथ साहित्यिक संबंद्धता हेतु भी राज्य की बाल साहित्य क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त सभी प्रस्तावों के लिये विस्तृत विवरण वेबसाईट www.rajasthansanskritacademy.com पर देखे जा सकते हैं। संबंधित प्रस्ताव अकादमी की मेल आईडी balsahityacademyraj@gmail.com पर एवं आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी, 2023 तक साफ्ट कापी में अकादमी कार्यालय में प्राप्त होना आवश्यक है।

Click to listen highlighted text!