Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023: खिलाडिय़ों पर लगी जमकर बोली, ये खिलाड़ी बिके सबसे मंहगे

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
तेरह फरवरी से शुरू होने जा रही पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 के लिए आज धरणीधर रंगमंच पर खिलाडिय़ों के लिए ऑक्शन रखा गया। पूरा ऑक्शन आपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में कुल 158 खिलाडिय़ों के 12 टीम ऑनर्स ने जमकर बोली लगाई।

आयोजकों के बताया कि कुल 12 टीमों ने 1 लाख पॉइंट्स से बोली लगाकार अपनी टीमों में कुल 13 खिलाड़ी खरीदें है। इस ऑक्शन में सर्वाधिक बोली दीपक पुरोहित के लिए लगाई गई। दीपक को सरीन क्लासेज ने सर्वाधिक 37 हजार पॉइंट्स में खरीदा।

वहीं किराडू वारियर्स ने संदीप आचार्य पर दूसरी सर्वाधिक बोली लगाकार 31 हजार पॉइंट्स में खरीदा। पीसीएल आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 13 फरवरी से प्रतियोगिता का आगाज होगा। जिसका फाइनल मुकाबला 19 फरवरी को होगा। ऑक्शन का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया।

इस प्रतियोगिता में टीम धरणीधर, अनराज वारियर्र्स, इशना राइडर्स, किंग्स बीकाणा इलेवन, कलपतरू इलेवन, केशव वारियर्स, किराडू वॉरियर्स, रघुनाथ इलेवन, रॉयल बिगा, सरीन क्लासेज, श्री द्वारिका और श्याम कम्पयूट के नाम की 12 टीमें हिस्सा लेगी। ऑक्शन का संचालन विनय हर्ष ने किया।

Click to listen highlighted text!