अभिनव न्यूज
नागौर: नागौर जिले की मेड़ता सिटी पुलिस ने चोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी लिया गया है। आरोपी को क्षेत्र के माणकियावास गांव सरहद से पकड़ा गया है। तीन दिन पहले ही मेड़ता शहर से हुई ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में अब पुलिस को सफलता मिल गई है।
मेड़ता सीआई रोशनलाल सामरिया ने बताया कि 3 फरवरी को मेड़ता शहर के सिलमगरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र निजाम खां ने मेड़ता सिटी पुलिस थाने में पहुंच कर एक रिपोर्ट दी थी। पीड़ित व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि मैं आजाद बिल्डर्स का संचालक हूं और अभी कुंडल सरोवर मेड़ता सिटी में चारदीवारी के निर्माण का कार्य करवा रहा हूं। 2 फरवरी की रात कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़ी मेरी ट्रैक्टर की ट्रॉली कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया।
पीड़ित की रिपोर्ट पर मेड़ता सिटी पुलिस ने IPC की धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर इस मामले की इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी। जांच अधिकारी यासिन खां ने बताया कि पुलिस टीम ने अब इस मामले में आरोपी को पकड़ लिया है। बताया कि हमने तकनीकी अनुसंधान और अन्य सोर्स के आधार पर आरोपी का पता लगाया। इस मामले में हमने पादू कलां थाना क्षेत्र के माणकियावास गांव निवासी सुशील उर्फ सुशील कुमार (38) पुत्र मांगूराम जाट को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ट्रैक्टर की ट्रॉली चुराने की वारदात को भी स्वीकार किया है।