Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मृत व्यक्तियों का कर दिया बीमा: फिर बीमा क्लेम के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

अभिनव न्यूज
अजमेर:
अजमेर में मृत व्यक्तियों के बीमा करने व बाद में क्लेम के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने का मामला सामने आया है। बीमा कंपनी की ओर से जांच करने पर इसका खुलासा हुआ। बीमा कंपनी ने पाया कि कथित बीमित व्यक्ति की वास्तविक मृत्यु उसके बीमित होने से पूर्व ही हो चुकी थी, जबकि मृत्यु दावा पेश करने वाले लाभार्थी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी मृत्यु दिनांक बीमा होने के पश्चात की दिखाई। कपंनी प्रतिनिधि की ओर से अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद के सात लोगों के खिलाफ क्रिश्चयनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर एसोसिएट रिस्क कंट्रोल गौरव शर्मा पुत्र दीपक शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जो आईआरडीए से प्राप्त लाइसेंस एवं नियमों के तहत देश में बीमा व्यवसाय से संबंधित कार्य करती है। देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित अपने कार्यालय एवं अधिकृत एजेंटों अथवा ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन पर बीमा करने एवं बीमा अवधि परिपक्व होने अथवा वैध बीमित व्यक्ति की अवधी पूर्व मृत्यु होने पर बीमा राशि के भुगतान का नियम अनुसार कार्य करती है।

बीमित व्यक्ति की परिपक्वता अवधि पूर्व मृत्यु होने पर नामांकित नॉमिनी व्यक्ति की ओर से पेश किए जाने वाले मृत्यु दावों की राशि का भुगतान करने से पूर्व कंपनी द्वारा मृत्यु दावों की वैधता एवं बताई गई मृत्यु दिनांक की आंतरिक जांच कराई जाती हैं। सैंपल के तौर पर जारी शुदा बीमा पॉलिसियों के कुछ प्रकरणों में भी आवेदन में बताए गए तथ्यों की जांच कराई जाती है, जिससे यह निश्चित किया जा सके कि जीवित व्यक्ति का बीमा कराया गया है अथवा मृत का।

गत समय में अजमेर वैशाली नगर स्थित कार्यालय में प्रस्तुत मृत्यु दावों और जारी शुदा पॉलिसियों की आंतरिक जांच कराए जाने पर पाया गया कि कंपनी के अधिकृत एजेंट अथवा ऑनलाइन प्रस्तुत प्रकरणों में कथित बीमित व्यक्ति की वास्तविक मृत्यु उसके बीमित होने की बताई गई तारीख से पूर्व ही हो चुकी थी, जबकि मृत्यु दावा पेश करने वाले नामांकित लाभार्थी ने जाली दस्तावेज तैयार कर उसकी मृत्यु दिनांक बीमा होने के पश्चात की दिखाई। ताकि कंपनी से मृत्यु दावे की राशि अवैध तौर पर प्राप्त कर सके एवं कंपनी को गैरकानूनी हानि पहुंचा कर वैध ग्राहकों में कंपनी की साख गिराए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक पारूल यादव को सौंपी है।

इनके खिलाफ कराया मामला दर्ज

  • अरावली होम्स, नीयर जनाना हॉस्पिटल निवासी मंजू देवी
  • सोलीखेड़ा, कछबाली राजसमंद निवासी प्रभुसिंह
  • कल्याणपुरा भीलवाड़ा निवासी अम्बालाल माली
  • संतोषी माता मंदिर के सामने पुर, भीलवाड़ा निवासी अमित शर्मा
  • अमरसिंह का बाड़िया, मसुदा,अजमेर निवासी मुकेश सिंह
  • कमेडिया की ढाणी, कोड, नागौर निवासी सुशील कुमार
  • जीता का बाड़िया मसुदा,अजमेर निवासी रजिया
Click to listen highlighted text!