Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों व प्रकाशन सहयोग योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित

अभिनव न्यूज बीकानेर।
राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कार तथा प्रकाशन सहयोग योजनाओं, समारोहों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अकादमी अध्यक्ष छंगाणी ने बताया कि अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत 71,000 रुपये का सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (पद्य), 51,000 रुपये प्रत्येक के शिवचन्द्र भरतिया गद्य पुरस्कार (निबंध, एकांकी, नाटक, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र आदि), गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद‘ पद्य पुरस्कार तथा मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी‘ कथा साहित्य पुरस्कार (कहानी, उपन्यास), 31,000 रुपये प्रत्येक के रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार, प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार, बावजी चतुरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार, सांवर दईया पैली पोथी पुरस्कार व जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य पुरस्कार के साथ भत्तमाल जोशी महाविद्यालय पुरस्कार (11,000 रुपये प्रथम, 7,100 रुपये द्वितीय) एवं मनुज देपावत विद्यालय स्तरीय पुरस्कार (7,100 रुपये प्रथम, 5,100 रुपये द्वितीय) हेतु भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

छंगाणी ने बताया कि अकादमी का सर्वोच्च सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार इस वर्ष राजस्थानी की पद्य विधा में दिया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु राजस्थानी पद्य की पुस्तक 01 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए। प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार एवं राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार के लिए पुस्तकें 01 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए। अन्य सभी पुरस्कारों के लिए पुस्तकें 01 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए।

अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि इन पुरस्कारों के अतिरिक्त पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना, लेखकों के निजी व्यय से प्रकाशित पुस्तकों (गत तीन वर्ष) को आर्थिक सहयोग तथा राजस्थानी पत्र-पत्रिकाओं को सहयोग देने हेतु आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं।
केवलिया ने बताया कि अकादमी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए विविध समारोहों जैसे- पोथी चर्चा, भाषण-निबंध प्रतियोगिता, जयंती व स्मृति दिवस, जिला स्तरीय समारोह, संभाग स्तरीय समारोह, राज्य स्तरीय समारोह आदि में सहयोग हेतु विभिन्न संस्थाओं के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गए हैं।
केवलिया ने बताया कि सभी पुरस्कारों व सहयोग योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है। पुरस्कार नियम, सहयोग योजना नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर कार्यालय से व्यक्तिगत, ईमेल rbssa.bkn@rajasthan.gov.in अथवा टेलीफोन 0151-2210600 से सम्पर्क किया जा सकता है। नियम व प्रारूपों की जानकारी अकादमी की वेबसाइट https://artandculture.rajasthan.gov.in/rbssa व अकादमी फेसबुक Rajasthani Bhasha Sahitya से भी प्राप्त की जा सकती है।

Click to listen highlighted text!